Advertisement

ऑटो ड्राइवर की बेटी ने IIT दिल्ली में हासिल की 169वीं रैंक

कहा जाता है कि ज्ञान और बुद्धि कभी अमीरी-गरीबी नहीं देखती। और आज यह बात छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में साबित हो गई, जहां एक ऑटो ड्राइवर की बेटी ने आईआईटी में 169वीं रैंक हासिल की।
ऑटो ड्राइवर की बेटी ने IIT दिल्ली में हासिल की 169वीं रैंक

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की किरन दिल्ली IIT में 169वीं रैंक हासिल करके आज उनके जैसे सैकड़ों परिवारों के लिए मिसाल बन गई हैं। अपनी इस कामियाबी से वह बेहद खुश हैं। बेटी की इस सफलता से उसके माता-पिता भी  फूले नहीं समा रहे हैं।

बेटी को इस लायक बनाने वाले माता-पिता को उम्मीद है कि अब उनकी बेटी उनका नाम रौशन करेगी। बेटी की कामियाबी पर पिता का कहना है कि जब वह ख्‍ाुद 11वीं में थे तो उनके पास फीस भरने तक के पैसे नहीं थे, इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी बेटी की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

वहीं, किरन की मां का कहना है कि किरन ने बहुत सीमित संसाधनों के बावजूद परीक्षा की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी और परीक्षा में ये रैंक हासिल की। आईआईटी में 169 कैटिगरी रैंक लाने वाली किरन की मदद के लिए जिलाधिकारी अवनीश शरण आगे आए हैं और उन्होंने उसे हर संभव सहायता  का आश्वासन दिया है।

 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad