कुछ भाजपा नेता जो कि खुद को बड़े ओहदे का समझने लगे हैं, उन पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जिन्हें प्रदेश नेतृत्व से कोई समस्या है, वे आपस में हल करें। बार-बार केंद्र के पास जाकर चुगली करने से कुछ नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार, विजयवर्गीय ने बैठक में भाजपा नेताओं से कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा राज्य में अच्छा काम कर रही है। उनके नेतृत्व में ही पार्टी राज्य में आगे बढ़ेगी।
विजयवर्गीय ने कहा कि घोष अगले 3 सालों तक तो प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे ही, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो उसके बाद भी वे प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। इधर, पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल ने भी पार्टी के कुछ नेताओं को चेताया और आपस का मसला उन्होंने आपस में हल करने के लिए कहा है।
बैठक में पीयूष गोयल ने राज्य में पार्टी का संगठन बढ़ाने के निर्देश दिये और साथ ही कहा कि आपस में विवाद न कर पार्टी को मजबूत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ नेता जो कि केंद्र में जाकर अपने ही नेताओं के खिलाफ कहते हैं, उन्हें केंद्र की ओर से कोई समर्थन नहीं मिलेगा।