Advertisement

वैक्सीन पर छिड़ी बहस: बोले मनीष सिसोदिया- भारत बायोटेक ने दिल्ली को डोज देने से किया इनकार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना की वैक्‍सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी...
वैक्सीन पर छिड़ी बहस: बोले मनीष सिसोदिया- भारत बायोटेक ने दिल्ली को डोज देने से किया इनकार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना की वैक्‍सीन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने राजधानी को वैक्‍सीन सप्‍लाई करने से इनकार कर दिया है। सिसोदिया ने ये बातें बुधवार को कही है।

ये भी पढ़ें- देश में वैक्सीन की किल्लत बरकरार, दिल्ली-कर्नाटक समेत कई राज्य ग्लोबल टेंडर जारी करने पर मजबूर

वहीं, कंपनी ने कहा है कि ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि कुछ राज्‍य उसके इरादों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। देश में इस वक्त वैक्सीन का तीसरा चरण चल रहा है। एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी व्यस्कों का टीकाकरण शुरू किया गया है लेकिन देश वैक्सीन की किल्लत से अब जुझ रहा है। दिल्ली में डोज उपलब्ध ना होने की वजह से दर्जनों सेंटर्स में ताला लटक गया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि केजरीवाल सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन की डिमांड की थी, जिसमें दोनों तरह की वैक्सीन शामिल थीं। लेकिन, भारत बायोटेक ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे उन्हें वैक्सीन नहीं दे सकता, क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad