भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक चौधरी के मुताबिक राकेश टिकैत के आवास पर हुई एक बैठक में टिकैत ने जिले के पदाधिकारियों के बीच कहा कि तीन साल से गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है और ऊपर से सरकार ने मिल मालिकों से मिलने वाला ब्याज भी माफ करके किसानों के साथ धोखा किया है। टिकैत ने कहा कि इस पर चुप रहना ठीक नहीं, इसलिए आगामी 14 अक्टूबर को लखनऊ की किसान पंचायत में आप लोग हर ब्लॉक से कम से कम 100 किसान लेकर पहुंचें। इस पंचायत के जरिये यूनियन गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए अखिलेश सरकार पर दबाव बनाएगी। यह आहवान प्रदेश के सभी जनपदों से किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन ने 14 अक्टूबर को लखनऊ में बुलाई पंचायत
भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर 14 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ी किसान पंचायत करने की घोषणा की है। यूनियन का दावा है कि पंचायत में प्रदेश के हर ब्लाक से कम से कम 100 किसान कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement