Advertisement

ट्रेन में सुरक्षित नहीं यात्री, पटना-हटिया एक्सप्रेस में बड़ी डकैती

ट्रेन की लेट-लतीफी और दुर्घटना की खबरें सामने आती ही रहती हैं। ट्रेन में डकैती गुजरे जमाने की बात लगने...
ट्रेन में सुरक्षित नहीं यात्री, पटना-हटिया एक्सप्रेस में बड़ी डकैती

ट्रेन की लेट-लतीफी और दुर्घटना की खबरें सामने आती ही रहती हैं। ट्रेन में डकैती गुजरे जमाने की बात लगने लगी थी क्योंकि ऐसा जल्दी सुनाई नहीं देता लेकिन देश के कई भागों में आज भी ऐसा हो रहा है।

बिहार में किउल-जमुई रेलखंड के बीच कुंदर हाल्ट के पास डेढ़ दर्जन अपराधियों ने डाउन पटना-हटिया-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के चार कोच में लूटपाट करते हुए मारपीट की। अपराधियों ने दो एसी कोच (ए-1 और ए-2) के अलावा एस-1, एस-2 को निशाना बनाया। यात्रियों ने बताया कि भलुई स्टेशन से सोमवार को शाम सात बजकर 17 मिनट पर ट्रेन खुली ही थी कि डेढ़ दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधी ट्रेन में सवार हो गए। लुटेरों ने आधे घंटे तक चार बोगियों में जमकर उत्पात मचाया और यात्रियों से नगदी, मोबाइल, महिला यात्रियों के जेवरात सहित अन्य सामानों को लूट लिया।

इस दौरान अपराधियों ने एसी कोच में सबसे ज्यादा लूटपाट हुई। कोच में तैनात टीटीई पीके चौधरी के साथ भी मारपीट की गई। यात्रियों ने बताया कि लूटपाट के दौरान लुटेरे टीटीई को साथ ले जाना चाह रहे थे। इसके बाद कुंदर हाल्ट पर ही उतरकर भाग गए। लगभग आठ बजकर नौ मिनट पर ट्रेन जमुई स्टेशन पहुंची, जहां रेल थाना प्रभारी भगवान सिंह ने घायल यात्रियों को इलाज करवाने की बात कही, लेकिन यात्री तैयार नहीं हुए। सभी झाझा स्टेशन पर इलाज कराने की बात कह रहे थे। इधर झाझा स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन में सुरक्षागार्ड नहीं होने से आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। झाझा पहुंचने पर जांच-पड़ताल और एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad