मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि थप्पड़ उनकी बाह में लगा। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे और वहां लगी एक प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे। उसी समय एक युवक आया और तेजी में ऊपर चढ़ा। गार्ड के पकड़ते-पकड़ते लड़के ने सीएम नीतीश कुमार के गाल पर मुक्का मारने की कोशिश की। हालांकि थप्पड़ उनकी बाह में लगा। तुरंत ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हो चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था। इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की थी।