इस बारे में भारतीज जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और दीनदयाल विचार प्रतिष्ठान के प्रमुख समन्वयक अजय प्रताप सिंह ने आउटलुक में बातचीत में बताया, कुंभ समाप्ति की ओर है। तीर्थ यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है, ज्यादा कार्यक्रम कराने में आने वाली कठिनाई को देखते हुए कार्यक्रम निरस्त करने पर सहमति बनी है। उनका कहना है कि शिविर में अन्य व्यवस्थाएं पूर्वतः जारी रहेंगी।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे का कहना बिलकुल अलग है। उन्होंने आउटलुक को कहा, 11 तारीख को अध्यक्ष महोदय का कार्यक्रम यथावत है। बाकी के कार्यक्रम संघ से जुड़े विभिन्न प्रकल्पों और संस्थाओं के थे। उन्होंने इन्हें करने में यदि असहमति जताई होगी। इसका भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है। समरसता स्नान पार्टी का कार्यक्रम है और यह हो रहा है।
लेकिन पार्टी के मध्य प्रदेश से जुड़े सूत्र बताते हैं कि चूंकि कार्यक्रम अरविंद मेनन का था इसलिए कोई इसे ठीक से समझ कर आगे नहीं बढ़ा पाया और पार्टी के कुछ वरिष्ठ जन इससे भी खफा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सिंहस्थ को अपने प्रचार का एजेंडा बना लिया है। एक बात यह भी सामने आई है कि कल इसी पांडाल में हुए युवा संगम में न के बराबर भीड़ जुटी है। इससे भी आयोजकों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। आयोजक नहीं चाहते कि कम भीड़ की वजह से दांव उल्टा पड़ जाए। यानी जनता में यह संदेश जाए कि पार्टी के साथ लोग कम हैं।
निरस्त हुए कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिक, आदिवासी, मातृ शक्ति, दिव्यांग, किसान, मीसा बंदी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े लोगों के सम्मेलन होने थे।
अजय प्रताप सिंह का कहना है कि हमने किसी को आने से रोका नहीं है। लोग पहले की तरह ही आएंगे स्नान करेंगे, शिविर में ही रुकेंगे बस किसी तरह का कार्यक्रम नहीं होगा। उनका कहना है कि भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है, क्योंकि हो सकता है भीड़ की वजह से लोग निर्धारित जगह पर निर्धारित समय पर न पहुंच पाएं।