Advertisement

बच्चों के साथ बढ़ते अपराध पर बोलीं हेमा मालिनी- अब ऐसे मामलों की पब्लिसिटी ज्यादा हो रही है

देश में बच्‍चों के साथ बढ़ते अपराध को लेकर अब यूपी के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि इस...
बच्चों के साथ बढ़ते अपराध पर बोलीं हेमा मालिनी- अब ऐसे मामलों की पब्लिसिटी ज्यादा हो रही है

देश में बच्‍चों के साथ बढ़ते अपराध को लेकर अब यूपी के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से देश का नाम खराब होता है और अभी ऐसे मामलों की ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है। पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश में लगातार बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध को लेकर अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, पहले भी शायद हो रहा होगा, मालूम नहीं था। लेकिन जो हादसे हो रहे हैं, वे नहीं होने चाहिए। इससे देश का नाम भी खराब होता है। उन्होंने कहा कि इस पर जरूर ध्यान दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इन दिनों कठुआ, उन्नाव, सूरत और मध्य प्रदेश में नाबालिग और बच्चों के साथ रेप और हत्या के मामले सुर्खियों में बने हुए हैं। शनिवार को इंदौर में चार महीने की बच्ची से बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या के मामले ने सबको भीतर से झकझोर दिया है। वहीं, इस तरह के मामले ने पूरे देश को बच्चों की सुरक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।  

इंदौर के राजवाड़ा इलाके में स्थित शिव विलास पैलेस के बेसमेंट में शुक्रवार को बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैवानियत की गवाही दे रहे थे। मामले में परिवार के एक संदिग्ध सदस्य को ही हिरासत में लिया गया है।

क्या है कठुआ रेप मामला?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेप और हत्या के तीन महीने बाद इस घटना को लेकर देश भर में हंगामा हो रहा है। पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि बकरवाल समुदाय की इस बच्ची का अपहरण, बलात्कार और उसकी हत्या इलाके से इस अल्पसंख्यक समुदाय को हटाने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी। कथित तौर पर आठ साल की इस बच्ची को रासना गांव में देवीस्थान मंदिर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और सेवादार समेत कई लोगों ने कई बार उसका बलात्कार किया। इस खुलासे के बाद जहां इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, वहीं इस पर लगातार राजनीति भी की जा रही है।

क्या है उन्नाव मामला?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की एक युवती भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगा रही है। मामला पिछले साल 4 जून, 17 का बताया है। जब युवती की मां ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कुछ लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। हाल ही में जब बीते 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया, तब 8 अप्रैल (रविवार) को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। अब इस मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर हो गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। हालांकि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad