Advertisement

कोलकाता में मिले एक थैले में बंद नवजात बच्चों के 14 शव, पुलिस ने शुरु की जांच

कोलकाता के दक्षिण इलाके हरिदेवपुर में एक प्‍लॉट में 14 नवजात बच्‍चों के शव मिले हैं। सभी शव एक...
कोलकाता में मिले एक थैले में बंद नवजात बच्चों के 14 शव, पुलिस ने शुरु की जांच

कोलकाता के दक्षिण इलाके हरिदेवपुर में एक प्‍लॉट में 14 नवजात बच्‍चों के शव मिले हैं। सभी शव एक प्‍लास्टिक के एक थैले में बंद मिले हैं। पुलिस के अनुसार शव लगभग कंकाल में बदल चुके है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई  के ने खबर दी है एक सफाई कार्यक्रम के दौरान 14 बच्चों के कंकाल बरामद हुए। हालांकि,  इन 14 कंकालों में से कितने शव लड़कियों के हैं और कितने लड़कों के इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। मामला सामने आते ही कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। इस घटना से पूरे इलाके में लोग सकते में आ गए हैं।

बेहला के डीसी नीलांजन बिस्वास ने कहा कि “पोस्टमॉर्टम के बाद ही कंकालों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा हम उस इलाके की सीसीटीवी तस्वीरें भी खंगाल रहे हैं। पूरी जांच कल सुबह की जाएगी।“   

एक पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई है कि बच्चों की तस्करी करने वाला गिरोह इसके पीछे हो सकता है। मामले की गंभीरता देखते हुए शहर के मेयर सावन चटर्जी और पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मौके पर पहुंचे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad