बलात्कार मामले में जेल की सजा काट रहे राम रहीम के खिलाफ पीड़िता दोनों साध्वियों ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके उम्रकैद की मांग की है।
Both Sadhvis file their pleas in Punjab and Haryana HC,seek life imprisonment for Ram Rahim Singh in place of 20-yr-jail in the 2 rape cases
— ANI (@ANI) 4 October 2017
दोनों साध्वियों के रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत राम रहीम को दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा सुना चुकी है। कोर्ट ने दो साध्वियों से रेप केस में अलग-अलग 10-10 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा 15-15 लाख रुपये दोनों मामलों में जुर्माना भी लगाया था। उस दौरान अदालत ने अपने फैसले में राम रहीम पर कठोर टिप्पणी की थी। उसके अपराध को रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर मानते हुए सजा दी थी।
इस दौरान सीबीआई कोर्ट ने कहा था कि जो लड़कियां उसको भगवान की तरह पूजती थीं, उसने उन्हीं के साथ घिनौनी हरकत की है। ऐसा करके दोषी ने उनका विश्वास तोड़ा है। पीड़ितों का शारीरिक और मानसिक शोषण किया है। ये मामला कस्टोडियल रेप से कम प्रतीत नहीं हो रहा है।