राजधानी दिल्ली की हवा अभी देश में सबसे ज्यादा खराब है। प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। बुधवार को पहली बार इस मौसम में एक्यूआई गंभीर स्थिति में पहुंच गया और आज भी कुछ इसी तरह के हालात हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया और लोगों को कोई राहत नहीं है।
एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है। मतलब ये कि आज भी राहत की सांस नहीं मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार से हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी तो तब मामूली राहत मिल सकती है।