Advertisement

सीएम ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल से मिली छुट्टी, व्हील चेयर इस्तेमाल करने की सलाह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि...
सीएम ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल से मिली छुट्टी, व्हील चेयर इस्तेमाल करने की सलाह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि सीएम ममता अगले दो-तीन डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी। अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर से अस्पताल के बाहर आईं। उनके पैर में अभी भी प्लास्टर चढ़ा हुआ है। 

एसएसकेएम अस्पताल ने कहा, ''उन्हें 48 घण्टे के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था लेकिन वो बार बार डिस्चार्ज करने का आग्रह कर रही थीं। उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं, उनको मानते हुए वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं। दीदी को व्हील चेयर का इस्तेमाल करना होगा।'' सीएम को सात दिनों के बाद हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी गई है।

बुधवार की शाम को नंदीग्राम में घायल होने के बाद उन्हें फौरन कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अस्पताल के बिस्तर से जारी वीडियो संदेश में कहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad