देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से होने वाली मौत और लगातार बढ़ रहे नए मामले के आंकड़े चिंता का सबब बनता जा रहा है। इस घातक संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कुल 111 लोग अपनी जान गंवा चुके है। वहीं, नए संक्रमित मरीजों के 5,879 मामले दर्ज किए गए हैं।
सबसे अधिक 18 नवंबर को कोरोना से 131 मौत दर्ज की गई थीं। नए मामले आने के बाद दिल्ली में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी दिल्ली में 39,741 एक्टिव मामले हैं। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 23 हजार से अधिक हो गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या आठ हजार को पार कर गई है। अब तक 8,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में मास्क पहनकर न निकलने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है