मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दलित व्यक्ति की इस लिए पिटाई कर दी गई कि वह मोटर साइकिल पर सवार होकर सरपंच के घर के सामने से निकल गया था। इसकी वजह से सरपंच के लोग उसके खफा थे और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार एजेंसीज एएनआइ के अनुसार दयाराम कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार गया था। जब वह सामान लेकर लौट रहा था तब मोटर साइकिल से सरपंच हेमंत कुर्मी के लोगों ने उसे रोक लिया। दयाराम के अनुसार इसके बाद उन लोगों ने इसकी पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि गुस्साए लोगों ने न सिर्फ उसके साथ पिटाई की बल्कि जातिसूचक टिप्पणियां भी की।
दयाराम ने बताया कि सरपंच के लोगों ने दोबारा वहां से मोटर साइकिल से नहीं गुजरने को कहा। उन लोगों ने धमकी दी कि यदि वह फिर से ऐसा करता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा। यह घटना 21 जून की है और दयाराम अपने बेटे की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए धर्मपुरा गांव के बाजार में गया था।