Advertisement

दिल्‍ली: रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक चलेंगी सभी गाड़ियां

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने एक जनवरी से लागू सम और विषम अंकों वाली गाड़ियों पर नियमों में थोड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। नए नियमों के मुताबिक, अब सम और विषम गाड़ियां दिन के हिसाब से नहीं, बल्कि तारीख के हिसाब से चला करेंगी। यानी सम तारीख को सम नंबर की गाड़ियां और विषम तारीख को विषम नंबर की गाड़ियां चला करेंगी।
दिल्‍ली: रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक चलेंगी सभी गाड़ियां

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने बताया कि रविवार के दिन कोई भी गाड़ी चलाने की छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि पहले एक जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक के लिए यह नियम लागू किया जाएगा और इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में नियम सफल पाए जाने पर इसे आगे जारी रखा जाएगा जबकि 25 दिसंबर को सरकार इसका ब्लू प्रिंट जनता के समक्ष रखेगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि पहले दिन के हिसाब से सम और विषम नंबर की गाड़ियां चलाने पर विचार किया गया था लेकिन इससे जनता को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब तारीख के हिसाब से सम-विषम गाड़ियां सड़कों पर चला करेंगी। इस प्रकार 1,3,5,7,9,11,13 आदि तारीखों को गाड़ियों के नंबर प्लेट पर अंत में 1,3,5,7,9 वाली गाड़ियां ही चलेंगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सड़कों पर वाहन कम करने के लिए यह फॉर्मूला पेश किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad