Advertisement

नई जंग: दिल्ली पुलिस ने नहीं दी 'कार-फ्री डे' मनाने की मंजूरी

दिल्ली पुलिस ने 22 अक्‍टूबर को कार-फ्री डे मनाने की केजरीवाल सरकार की योजना को यह कहते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया है कि सरकार ने यह फैसला करने से पहले पुलिस बल से विचार-विमर्श नहीं किया।
नई जंग: दिल्ली पुलिस ने नहीं दी 'कार-फ्री डे' मनाने की मंजूरी

दिल्‍ली के मुख्य सचिव केके शर्मा को लिखी चिट्ठी में पुलिस आयुक्‍त बीएस बस्सी ने कहा कि कार्यक्रम मनाने के लिए 22 अक्तूबर का दिन चुनना, जिस दिन लोग दशहरा मनाएंगे, जल्दबाजी में लिया गया बेहद अव्यवहारिक कदम लगता है। इस दिन बड़ी तादाद में लोग परिवार के साथ घर से बाहर निकलते हैं और लाल किले से इंडिया गेट तक के प्रस्‍तावित रूट पर कई पुरानी और लोकप्रिय रामलीलाएं होती हैं। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो से लेकर कई मुद्दों पर दिल्‍ली पुलिस और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच छत्‍तीस का आंकड़ा रहा है। दिल्‍ली पुलिस के इस इस कदम से दोनों पक्षों के बीच नए सिरे से टकराव बढ़ सकता है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार लाल किला और इंडिया गेट के बीच पड़ने वाले रास्ते पर कार-फ्री डे मनाना चाहती है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कार-फ्री डे के रास्ते में राजनीतिक अहं नहीं आना चाहिए क्योंकि इसका उद्देश्य लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना और दिल्ली की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदूषण का स्तर कम करना है।

सूत्रों का कहना है कि राय जल्द ही उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर पुलिस के इस अनुचित रूख का मुद्दा उठा सकते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad