Advertisement

दिल्ली प्रदूषण: दिल्ली-एनसीआर में आज हालात 'बहुत खराब', 450 के पार पहुंचा एक्यूआई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। कई इलाकों में एयर...
दिल्ली प्रदूषण: दिल्ली-एनसीआर में आज हालात  'बहुत खराब', 450 के पार पहुंचा एक्यूआई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 471 के पास दर्ज किया गया।

सेंट्रल पॉल्यूशन केंट्रोल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के विवेक इलाके में प्रदूषण का स्तर 471 पाया गया। वहीं विहार में एआईक्यू का स्तर 451 रहा। दिल्ली से सटे नोएडा का तो और भी बुरा हाल है। यहां पीएम 10 का लेवल 543 पहुंच गया है।

बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 ओर 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 औऱ 300 के बीच 'खराब', 301 औऱ 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 और 500 के बीच 'गंभीर स्तर' पर माना जाता है।

कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को तेज हवाओं के कारण प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली ही थी जो अब फिर से खत्म होती नजर आ रही है। प्रदूषण के चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad