Advertisement

दिल्ली: कोटला मुबारकपुर के बाजार में आग लगने से कई दुकानें जलीं, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित बाजार में बुधवार तड़के आग लग जाने से ‘टिन शेड’ में बनी कम से कम छह...
दिल्ली: कोटला मुबारकपुर के बाजार में आग लगने से कई दुकानें जलीं, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित बाजार में बुधवार तड़के आग लग जाने से ‘टिन शेड’ में बनी कम से कम छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजकर आठ मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सुबह सवा छह बजे तक आग पर काबू पा लिया।

फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

आग की इस घटना में कपड़े, तिरपाल, ‘स्टेशनरी’ और ‘कॉस्मेटिक’ सहित विभिन्न प्रकार का सामान बेचने वाली दुकानें प्रभावित हुईं।

अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है आग संभवत: ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी होगी। फिलहाल आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad