Advertisement

शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बोले फारुख अब्दुल्ला, कश्मीर में हत्याओं को रोकना होगा

कश्मीर में हाल ही में एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कश्मीर...
शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बोले फारुख अब्दुल्ला, कश्मीर में हत्याओं को रोकना होगा

कश्मीर में हाल ही में एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कश्मीर घाटी में इसे लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इन आतंकवादियों की मौत को लेकर ट्वीट किए थे। इस मुद्दे पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'सभी ने कश्मीर में हत्याओं की निंदा की है, सभी देश हत्या की निंदा कर रहे हैं, हत्याओं को रोकना होगा।'

वहीं, इस मुद्दे पर राज्य की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा अधिकारियों को हिदायत दी कि वह सुरक्षा कार्यों के दौरान सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन सख्ती से करें। आपको बता दें कि शोपियां मुठभेड़ में 12 आंतकियों के मारे जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। जिसमें चार स्थानीय नागरिकों की सुरक्षाबलों की गोली से मौत हो गई थी।

बता दें कि मंगलवार को शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया था उन्होंने लिखा, 'भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करने वाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?'

अफरीदी के इस ट्वीट को आतंकियों के समर्थन करने वाला बताया गया था क्योंकि इससे पहले ही भारतीय सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकी मारे गए थे। इसपर गौतम गंभीर ने उन्हें करार जवाब भी दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad