Advertisement

शिवराज करेंगे अपने मंत्रीमंडल में विस्तार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह जल्द ही अपने मंत्रीमंडल में विस्तार करेंगे। शिवराज सिंह चौहान हाल ही में चीन यात्रा से लौटे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मंत्रीमंडल में विस्तार कब होगा तो उन्होंने कहा, वह अपनी बात पर अडिग हैं।
शिवराज करेंगे अपने मंत्रीमंडल में विस्तार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संकेतों से लग रहा है कि प्रदेश में मंत्रीमंडल का विस्तार इसी महीने होगा। मुख्यमंत्री की बातचीत से लग रहा है कि मानसूत्र सत्र से पहले ही विस्तार हो जाएगा। साथ ही सभी मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी सार्वजनिक होगी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad