गौरतलब है कि भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी लेकिन इस रैली में दयाशंकर की पत्नी, मां और बहन को आपत्तिजनक शब्द कहे गए। इसे लेकर सिंह की मां और पत्नी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। सिंह की पत्नी स्वाती सिंह ने कहा कि अगर आपत्तिजनक शब्द पर उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है तो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी और पार्टी प्रमुख पर क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है।
स्वाति के मुताबिक बसपा कार्यकर्ताओं के आपत्तिजनक नारों से उनकी बेटी सदमे में है और दवा खाकर सो रही है। स्वाति ने बताया कि जब प्रदर्शन हो रहा था तो उनकी बेटी स्कूल में थी उसे जल्दी घर बुलाया गया क्योंकि उसकी जान को खतरा था। उन्होने परिजनों की जान का भी खतरा बताया। बसपा प्रमुख के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों में रैली निकाली जिसमें दयाशंकर सिंह की पत्नी, बहन और बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। इसकी सोशल मीडिया पर भी भर्त्सना हुई। दयाशंकर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।