Advertisement

अब केरल में बुराड़ी जैसी घटना, घर में दफन मिले एक परिवार के 4 लोग

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या  मामले के बाद अब केरल में भी इसी तरह का मामला...
अब केरल में बुराड़ी जैसी घटना, घर में दफन मिले एक परिवार के 4 लोग

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या  मामले के बाद अब केरल में भी इसी तरह का मामला सामने आया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक थोडूपुजा में एक ही परिवार के चार लोगों के शव घर के अंदर दफन मिले हैं।

इदुक्की जिले के थोडूपुजा में एक घर के पास चार लोगों के शव मिले हैं। मरने वालों की पहचान के. कृष्णा (51), सुशीला(50), आशा (21) और अर्जुन (17) के तौर पर हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

सुबह पड़ोसी और कुछ रिश्तेदार उनके मकान में पुहंचे तो उन्हें जमीन और दीवार पर खून के धब्बे दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मालूम हो कि मरने वाले के. कृष्णा को पुलिस ने कुछ दिनों पहले काला-जादू करने के लिए गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी भारी वस्तु से उन्हें मारा गया था। फिलहाल शवों को कोट्टयम में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad