कोलकाता में हुए फ्लाईओवर हादसे में 24 लोग मारे गए हैं। इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार करा रहे लोगों से मुलाकात की और कहा कि वह यहां पीड़ितों को समर्थन देने के लिए आए हैं। अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, यहां एक हादसा हुआ है और मैं यहां अपनी तरफ से हर संभव समर्थन देने के लिए आया हूं।
फ्लाईओवर निर्माण में खामियों के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, मैं यहां घायलों से मिलने आया हूं। मैं राजनीति के बारे में बात नहीं करूंगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी और पाटर्ी नेता दीपा दासमुंशी के साथ गए राहुल ने इससे पहले घटनास्थल पर मौजूद एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात की। कोलकाता में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कर रही हैदराबाद स्थित निर्माण कंपनी के तीन शीर्ष अधिकारियों को बीती रात गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।