जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने बीवीआर सुब्रहमणियम को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी विजय कुमार और बीबी व्यास को अपना सलाहकार बनाया है। राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद वोहरा ने राजभवन में राज्य के आइएएस और और आइपीएस अधिकारी के साथ बैठक की। इस बैठक में राज्य के हालात पर चर्चा की गई।
सुब्रहमणियम 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। उन्हें बीबी व्यास की जगह पर राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है। व्यास को पिछले महीने ही एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था। वह राज्यपाल के सलाहकार बनाए गए हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुब्रहमणियम की नियुक्ति जम्मू कश्मीर में करने की मंजूरी दी। वह अभी छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पद पर तैनात थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को ही जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की मंजूरी दी थी। मंगलवार को भाजपा द्वारा पीडीपी से गठबंधन तोड़ लेने के कारण मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्यपाल एनएनए वोहरा ने राज्य में राज्यपाल शासन लागू करने की रिपोर्ट राष्ट्रपति के पास भेजी थी।