Advertisement

IN PICS: नीतीश ने बांधी पेड़ को राखी, राष्ट्रपति से लेकर पीएम ने यूं मनाया रक्षाबंधन

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री...
IN PICS: नीतीश ने बांधी पेड़ को राखी, राष्ट्रपति से लेकर पीएम ने यूं मनाया रक्षाबंधन

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने राखी की शुभकामनाएं दीं और छात्राओं ने उनकी कलाई में रक्षा सूत्र बांधे।

इस अवसर पर बिहार सरकार की ओर से वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम, डिप्टी सीएम ने राजधानी वाटिका में पौधा रोपण किया और वृक्षों में रक्षासूत्र बांधा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत आधे दर्जन मंत्रियों ने पेड़ों में राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन का पावन त्योहार है। पूरे देश में बहने आज अपने भाई को राखी बांध उनकी सलामती की दुआ कर रही है। आप सबसे अपील है कि प्रदेश में पर्यावरण को बचाये रखने के लिए एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि यहां पौधा और राखी दोनों रखा हुआ है। पौधा ले जाकर घर में लगाएं और पेड़ों में राखी बांधे।

देखें, तस्वीरें-






 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad