मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात सरवटे बस स्टैंड पर एमएस नामक होटल की इमारत ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। चार मंजिला इस होटल की इमारत 50 साल पुरानी बताई जा रही है। हादसे में जहां 10 लोगों की मौत हुई है वहीं कई अन्य घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। आगे इस तरह के हादसे न हों इसके लिए प्रशासन को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
इंदौर, सरवटे बस स्टैंड स्थित इमारत के ढह जाने से जो लोग घायल हुए है, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात कर की। pic.twitter.com/RJV3ti4mPI
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 31, 2018
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतक परिवार को 2 लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये देने का ऐलान किया गया है।
#Indore building collapse: #MadhyaPradesh CM Shivraj Singh Chouhan announces compensation of Rs. 2 lakh each, to the families of those who died, Rs 50,000 each, for those inured. The incident claimed 10 lives.
— ANI (@ANI) April 1, 2018
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, “इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।”
इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 31, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त होटल में काफी तादात में लोग थे। गिरते होटल के मलबे की चपेट में आसपास से गुजर रहे लोग भी आ गए। बताया जा रहा है कि पूरी इमारत सिर्फ 20 सेकंड में ही धराशायी हो गई। बिल्डिंग के नीचे खड़ा ऑटो रिक्शा और कार भी चकनाचूर हो गए। अभी होटल ढहने के का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।