Advertisement

हिमाचल से अंतरराज्यीय बस सेवा 14 अक्टूबर से शुरू, त्योहार को लेकर लिया गया फैसला: राज्य परिवहन मंत्री

हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज कहा कि राज्य सरकार ने 14 अक्तूबर यानि बुधवार से हिमाचल...
हिमाचल से अंतरराज्यीय बस सेवा 14 अक्टूबर से शुरू, त्योहार को लेकर लिया गया फैसला: राज्य परिवहन मंत्री

हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने आज कहा कि राज्य सरकार ने 14 अक्तूबर यानि बुधवार से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है।

सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं। अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर-वातानुकूलित (नाॅन-एसी) बसें ही चलाई जाएंगी।

अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। गत कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ करने की मांग कर रहे थे।

परिवहन मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए भी अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad