Advertisement

जम्मू-कश्मीर में गोमांस पर पाबंदी

भारत शासित कश्मीर में गोमांस बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने गोमांस बेचने पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस महानिदेशक को यह निर्देश दिए हैं कि पुलिस इस आदेश की तामील करे कि राज्य में कहीं भी गोमांस नहीं बिक पाए।
जम्मू-कश्मीर में गोमांस पर पाबंदी

 

कश्मीर उच्च न्यायालय के जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर और जस्टिस जनक राज कोतवाल की डिविजन बेंच ने एडवोकेट परिमोक्ष सेठ की जनहित याचिका पर बुधवार को यह आदेश दिया। इस संबंध में सेठ ने वर्ष 2014 में जनहित याचिका दायर की थी। इससे पहले महाराष्ट्र में गोमांस पर पाबंदी लग ही चुकी है। लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है इसलिए इसे भेदभावपूर्ण फैसला बताया जा रहा था। अब मुस्लिम बहुल कश्मीर में इस प्रकार के फैसले की तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। अलगाववादी नेता इससे नाखुश हैं।     

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad