जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोपहर करीब ढाई बजे उत्तर कश्मीर में एसबीआई मुख्य चौक सोपोर के पास सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला किया।
इससे पहले कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को बीएसएफ के काफिले पर हमला किया था। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के उस्मान के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीनों से सक्रिय एक 'खतरनाक आतंकवादी' था। कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार इलाके के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर (बृहस्पतिवार) करीब तीन बजे आतंकवादियों ने बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की. पुलिस और सुरक्षा बलों के एक आरओपी (सड़क खोलने वाले दल) ने जवाबी कार्रवाई की. शुरुआती हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।