Advertisement

जम्मू-कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने उत्तरी कमान का प्रभार छोड़ा, प्रतीक शर्मा होंगे नए कमांडिंग-इन-चीफ

लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सचिंद्र कुमार ने बुधवार को सेवानिवृत्ति की आयु पूरी होने पर उधमपुर स्थित उत्तरी...
जम्मू-कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने उत्तरी कमान का प्रभार छोड़ा, प्रतीक शर्मा होंगे नए कमांडिंग-इन-चीफ

लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सचिंद्र कुमार ने बुधवार को सेवानिवृत्ति की आयु पूरी होने पर उधमपुर स्थित उत्तरी कमान की कमान छोड़ दी। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उत्तरी कमान के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ होंगे और वे गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। 

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच यह पदभार ग्रहण करेंगे। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

सेना ने एक्सन्यूएमएक्स पर एक पोस्ट में कहा, "लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार, सेना कमांडर उत्तरी कमान ने सेवानिवृत्त होने और उत्तरी कमान की कमान छोड़ने पर बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने के लिए उधमपुर में ध्रुव युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।"

लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने पिछले साल फरवरी में वर्तमान सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और लद्दाख सहित भारत की उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा और संचालन की जिम्मेदारी संभाली थी और उनका कार्यकाल 15 महीने तक रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad