Advertisement

जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में थे शामिल

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के बराड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में 2 आतंकी को ढेर कर...
जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में थे शामिल

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के बराड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में 2 आतंकी को ढेर कर दिया गया है। आज ही एक और आतंकी एनकाउंटर में मारा गया था। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे।

आतंकियों ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की तहसील दफ्तर में घुसकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने चडूरा शहर में तहसील कार्यालय के भीतर घुस कर राहुल भट्ट को गोली मारी थी। भट्ट को प्रवासियों के लिए विशेष नियोजन पैकेज के तहत 2010-11 में क्लर्क के तौर पर सरकारी नौकरी मिली थी।

सुरक्षाबलों को बांदीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जब फायरिंग शुरू की तो एनकाउंटर शुरु हो गया।

जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में कहा था कि बांदीपुरा इलाके में तीन अज्ञात आतंकियों की 10 मई को मूवमेंट ट्रैक की गई है। ये आतंकी अपनी लोकेशन लगातार बदल रहे हैं और सिक्योरिटी फोर्सेज, सिक्योरिटी फोर्सेज की गाड़ियों को तथा पिकेट्स को निशाना बना रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad