कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ लेने के बाद आधिकारिक रूप से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बन चुकी है। सरकार में कांग्रेस नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे उपमुख्यमंत्री इसलिए बनाया गया है क्योंकि मैं दलित हूं। ये एक चांस है कि मैं दलित हूं।‘
साथ ही उन्होंने बताया कि 28 मई को होने वाले राजराजेश्वरी नगर (आरआरनगर) विधानसभा उपचुनाव में जेडी(एस) कांग्रेस का समर्थन करेगी। आरआरनगर वही सीट है, जहां फर्जी वोटर आईडी कार्ड का मामला सामने आने के बाद यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था।
JD(S) will support our candidate in Rajarajeshwari Nagar assembly constituency poll: G. Parameshwara, #Karnataka Deputy CM & Congress leader pic.twitter.com/k4e04U0MVi
— ANI (@ANI) May 24, 2018
उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ी की है। कई कांग्रेस नेता ऐसी जगहों से हार गए, जो कांग्रेस का गढ़ रही हैं। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे। हमारी मांग है कि फिर से बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं।‘
आरआर नगर सीट के एक फ्लैट से करीब 10,000 मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए थे। इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग से और अधिक जानकारी मांगी थी। स्थानीय अधिकारियों की जांच के बाद चुनाव आयोग ने फिलहाल इस सीट पर चुनाव टालने का फैसला किया। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में एक-दूसरे पर आरोप लगाने की होड़ लगी
कर्नाटक में 23 मई को कुमारस्वामी का शपथग्रहण समारोह विपक्षी नेताओं के लिए आपसी एकजुटता दिखाने का एक बड़ा मंच साबित हुआ। देश के तमाम दिग्गज विपक्षी नेता इस शपथग्रहण समारोह में पहुंचे। अपने राज्यों में एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे नेता भी यहां एक साथ दिखे।