रांची। जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और हिंसा की खबर ठंडी भी नहीं पड़ी कि साहिबगंज जिले से हिंसा की खबर है। साहिबगंज शहरी क्षेत्र में बड़ी दुर्गा स्थान के पास कुली पाड़ा में 1 अप्रैल की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई। झड़प में पथराव से एसडीपीओ राजेंद्र दुबे समेत तीन पुलिस जवान घायल हो गए।
इनके अतिरिक्त तीन और नागरिक घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने घर की छत से जुलूस पर पथराव किया। देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया। पुलिस को उग्र भीड़ पर नियंत्रण केलिए लाठी चार्ज करना पड़ा।
घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इसी बीच उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा अधीनस्थों के साथ कुली पाड़ा पहुंचे, हालात का जायजा लिया और पूजा समिति सदस्यों को शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन को कहा।