कर्नाटक में पता चलना शुरू हो गया है कि चुनाव नजदीक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत कन्नड़ भाषा में नमस्कार करके किया। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि अब कर्नाटक की हवा बदल रही है।
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक मे कांग्रेस एक्जिट गेट पर खड़ी है। इस बार हम कांग्रेस को यहां से बाहर करके रहेंगे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह दिखाता है कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक को अब कांग्रेस संस्कृति की आवश्यकता नहीं है. पीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार कर्नाटक में विकास की गति को गति देंगी।'
Your enthusiasm shows that the countdown of Congress to make an exit has begun. Congress is standing at the exit gate in Karnataka. It has caused destruction here and Karnataka doesn't need a Congress culture: PM Modi in Bengaluru pic.twitter.com/Xk9tqPmqqM
— ANI (@ANI) February 4, 2018
लेकिन इसी वक्त एक और चीज हो रही थी। बेंगलुरू में कुछ छात्र पीएम मोदी के विरोध में पकौड़े बेचते दिखाई दिए। उन्होंने कन्वोकेशन सेरेमनी वाला गाउन पहन रखा था। दरअसल, यह विरोध पीएम मोदी के उस बयान का था, जिसमें उन्होंने एक न्यूज चैनल पर कहा था कि पकौड़े बेचना भी रोजगार है। बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पहले ही घिरी हुई है।
Karnataka: Students of a college seen selling pakora in Bengaluru. pic.twitter.com/b5qpd1ePbh
— ANI (@ANI) February 4, 2018
वहीं रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कुछ लोग देश हित की बजाए अपने दल के हित को प्राथमिकता देते हैं। पिछले साढ़े तीन साल में केंद्र से मिलने वाली राशि का लाभ भी कांग्रेस ने लोगों तक नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में, 1.85 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 34 लाख शौचालय बनाए गए हैं। कर्नाटक में एक करोड़ 16 लाख लोगों का बैंक खाता खुला है। इस राज्य के एक करोड़ लोगों को बीमा योजना को लाभ मिलेगा।