Advertisement

गौरी लंकेश के बाद अब बिहार के अरवल में पत्रकार को मारी गोली, हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते पंकज मिश्रा को गोली मारी गई है। पत्रकार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गौरी लंकेश के बाद अब बिहार के अरवल में पत्रकार को मारी गोली, हालत गंभीर

देश में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के दो दिन बाद अब बिहार में एक पत्रकार को गोली मार दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पंकज मिश्रा को बिहार के अरवल में दिनदहाड़े गोली मार दी।

समाचार एजेंसी के मुताबिक पंकज मिश्रा पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह बैंक से एक लाख रुपए कैश लेकर निकले थे। हमला करने वाले बाइक पर सवार दोनों लोग उन्हीं के गांव के बताए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी ने एसपी अरवल दिलीप कुमार के हवाले से बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते पंकज मिश्रा को गोली मारी गई है। पत्रकार की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad