देश में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के दो दिन बाद अब बिहार में एक पत्रकार को गोली मार दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पंकज मिश्रा को बिहार के अरवल में दिनदहाड़े गोली मार दी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक पंकज मिश्रा पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह बैंक से एक लाख रुपए कैश लेकर निकले थे। हमला करने वाले बाइक पर सवार दोनों लोग उन्हीं के गांव के बताए जा रहे हैं।
#UPDATE: Pankaj Mishra shot by 2 people from his village. Mishra was leaving bank with 1 lakh cash which was robbed by them: SP Arwal #Bihar
— ANI (@ANI) September 7, 2017
समाचार एजेंसी ने एसपी अरवल दिलीप कुमार के हवाले से बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते पंकज मिश्रा को गोली मारी गई है। पत्रकार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE One accused who shot journalist Pankaj Mishra has been arrested. It is a case of personal enmity: Dilip Kumar, SP Arwal #Bihar
— ANI (@ANI) September 7, 2017