Advertisement

लखनऊ: उपज की कीमत कम ‌मिलने से नाराज किसानों ने विधानसभा के बाहर सड़कों पर फेंके आलू

उत्तर प्रदेश में आलू किसानों का गुस्सा अब सड़क पर उतर गया है। किसानों ने विधानसभा के बाहर और सीएम आवास...
लखनऊ: उपज की कीमत कम ‌मिलने से नाराज किसानों ने विधानसभा के बाहर सड़कों पर फेंके आलू

उत्तर प्रदेश में आलू किसानों का गुस्सा अब सड़क पर उतर गया है। किसानों ने विधानसभा के बाहर और सीएम आवास के पास सड़कों पर आलू फेंक दिए। किसानों के इस तरह के गुस्से के पीछे की वजह   है आलू का दाम कम मिलना।

दरअसल, किसानों का कहना है ‌कि सरकार ने उनके आलू का दाम कम लगाया है। उपज का दाम कम मिलने के विरोध में राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अपना गुस्सा निकालते हुए ने आलू फेंकने शुरू कर दिए। सड़कों पर आलू के ढेर लग गए हैं। किसानों को मंडियों में 4 रुपये किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं।


बता दें कि किसानों ने शुक्रवार रात से ही आलू फेंकने शुरू कर दिए थे, लेकिन पुलिस रातभर सोती रही और उसे कोई खबर नहीं हुई। वहीं, जब विधानसभा के बाहर आलू फेंके जाने लगे, तब प्रशासन में हड़कंप मच गया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad