आज महाकुंभ मेले का पांचवा अमृत स्नान माघी पूर्णिमा के अवसर पर चल रहा है।आज ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम की त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब है।श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी आस्था की डुबकी में लगा रहे हैं।अब तक 75 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।माघी पूर्णिमा पर्व पर स्नान के साथ ही एक माह तक चलने वाले कल्पवास समापन का होता है।माघी पूर्णिमा पर स्नान और दान कर कल्पवासी अध्यात्मिक ऊर्जा बटोर कर अपने घरों को लौट जाएंगे। अगले साल माघ मास में आने के लिए मां गंगा से विदा लेंगे।
माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मेले से बाहर जाने को लेकर यातायात पुख्ता इंतजाम की किए गए हैं। माघी पूर्णिमा पर लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के विभिन्न घाटों पर स्नान करने का अनुमान है।
माघी पूर्णिमा पर वैभव कृष्ण (डीआइजी प्रयागराज) ने कहा, "माघपूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं।हमारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है।पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है. भक्त नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 4:00 बजे से ही कंट्रोल रूम में मौजूद हैं। सीएम सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।