Advertisement

राजस्थान की घटना, छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्‍थान के जयपुर में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने बिना कुछ सोचे-समझे बर्बरतापूर्ण एक...
राजस्थान की घटना, छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्‍थान के जयपुर में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने बिना कुछ सोचे-समझे बर्बरतापूर्ण एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक 3 फरवरी को अपने दोस्त की बेटी को कुछ खरीदारी कराने अपने साथ ले गया था। लेकिन लोगों को लगा कि वो बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा है। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और उस व्यक्ति की जमकर पीटाई कर दी।

मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक कानपुर का रहनेवाला था और जयपुर के एक कारखाने में काम करता था।

हाल ही में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों बिहार में दो फुलगोभी चुराने के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटकर जान ले ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad