पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के बुलबुलचंडी में बच्चा चोर होने की शक में 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार की है। लोगों ने अंग प्रत्यारोपण के लिए बच्चे का अपहरण करने वाला बताकर इस युवक को लोगों ने एक खंभे में बांध कर उसकी पिटाई की। करीब एक सप्ताह पहले असम के कार्बी आंगलांग जिले में भीड़ द्वारा दो युवकों नीलोत्पल दास और अभिजीत नाथ की हत्या बच्चा चोर समझ कर कर दी गई थी।
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अनुसार, अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे जिंदा छुड़ा लिया था पर गंभीर चोटों की वजह से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इलाके में बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है और हम इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं।