Advertisement

भतीजे की मौत पर आंतकी मसूद अजहर ने जारी किया ऑडियो, भारत के खिलाफ की जिहाद की अपील

आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख और कंधार विमान अपहरण में छोड़े गए मसूद अजहर ने एक ऑडियो जारी कर इस...
भतीजे की मौत पर आंतकी मसूद अजहर ने जारी किया ऑडियो, भारत के खिलाफ की जिहाद की अपील

आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख और कंधार विमान अपहरण में छोड़े गए मसूद अजहर ने एक ऑडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि दो दिन पहले कश्मीर के त्राल में उसका आंतकी भतीजा सुरक्षाबलों द्वारा मारा गया है। इस ऑडियो संदेश में ही मसूद अजहर ने कश्मीरियों से भारत के खिलाफ खड़ा होने की अपील भी की है और भारत के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक आंतकी मसूद अजहर ने कहा कि “मेरा प्यारा भतीजा उस्मान इब्राहिम और कश्मीरी लड़ाकू शौकत अहमद ने अपनी कुर्बानी दी है। बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर शौकत को श्रद्धांजलि दी है और फिर भी भारतीय दावा करते हैं कि कश्मीर भारत का हिस्सा है? (यह सब देखकर) उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए।“

मसूद अजहर ने अपने भतीजे की मौत की तारीफ करते हुए कहा कि “18 वर्षीय उस्मान ने इतनी कम उम्र में ही अपनी जान दे दी। उस्मान का कश्मीर जाना गैरकानूनी नहीं था, बल्कि कश्मीर में भारत का प्रवेश गैरकानूनी है।“

भारत के खिलाफ जिहाद की अपील
अजहर ने कश्मीरीयों को भारत के खिलाफ जिहाद करने की अपील भी इस ऑडियो में की है। मसूद अजहर ने कहा “उस्मान की मौत क्या आपको झकझोरने के लिए काफी नहीं है? भारत ने आप सबको एक गुलाम की तरह रखा है और एक मरहूम की तरह मरने के लिए छोड़ रखा है। अब आपको यही चीजें उनके लिए करनी है। आप कब तक अकेले लड़ेंगे? आप सबको एक साथ उठ खड़ा होना चाहिए और भारत को उखाड़ फेंकना चाहिए।“

बता दें कि त्राल में बाजवानी स्थित आर्मी कैंप पर बीते शनिवार की रात आंतकी हमले के बाद सेना के 22 आरआर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने रविवार तड़के घेराबंदी कर सोपोर के जलूरा में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षा बलों को यहां संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था और मंगलवार को जैश चीफ मसूद अजहर के भतीजे समते दो आतंकियों को मार गिराया था।
पिछले सप्ताह, त्राल इलाके में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल का एक कर्मी स्नाइपर हमले में शहीद हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad