पीडीपी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और सांसदों की गुरुवार शाम हुई बैठक में 56 वर्षीय पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को विधायक दल की नेता चुना गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग ने बैठक के बाद कहा कि महबूबा मुख्यमंत्री पद के लिए नामित गईं हैं। महबूबा ने उनके नेतृत्व पर भरोसा करने और पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी विधायकों का शुक्रिया अदा किया।
महबूबा ने राज्य में सरकार गठन को लेकर करीब तीन महीने तक चले गतिरोध के दौरान पीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के समर्थन को लेकर उनका शुक्रिया भी अदा किया। इसी के साथ राज्य में सरकार गठन का रास्ता तय हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सरकार के शपथ ग्रहण के संबंध में ऐलान किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को महबूबा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं।