स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर पर दिए गए बयान के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष बुधवार को राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि कश्मीर पर मोदी की नीतियों ने इस समस्याग्रस्त राज्य में पाकिस्तान को गड़बड़ी करने का मौका दिया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्रचीर से कहा था कि कश्मीर का हल गाली और गोली से नहीं, बल्कि गले लगाने से निकलेगा।
राहुल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'उन्होंने जम्मू-कश्मीर में गुस्से और नफरत का माहौल पैदा कर दिया है। इस हिंसा और द्वेष से सिर्फ पाकिस्तानियों को फायदा हुआ है।' राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ चुपचाप बिना किसी 'तमाशा या ड्रामा' के कश्मीर मुद्दे पर काम किया था। उन्होंने कहा कि हमने पी. चिदंबरम और जयराम रमेश जैसे नेताओं के साथ कश्मीर के लिए 10 साल तक काम किया था, लेकिन मोदी सरकार ने इन प्रयासों को सिर्फ एक महीने में ही बर्बाद कर दिया।
गांधी ने कहा कि 2004 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के बाद कश्मीर मसले को सुलझाने की कोशिशें शुरू की थीं, जबकि उनके दौर में कश्मीर जल रहा था। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार की सबसे बड़ी सफलता यही थी कि उन्होंने 10 साल के दौरान जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बनाया था।
राहुल ने कहा, 'हमने कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए 10 साल तक काम किया। हमने पंचायत चुनाव कराए, रोजगार के मुद्दे पर काम किया और हजारों लोगों को बैंकों से जोड़ा। इसकी वजह यह थी कि हम कश्मीर में शांति और सौहार्द्र स्थापित करना चाहते थे।'