उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हुकुम सिंह का शनिवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, लंबे वक्त से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। वो नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती थे।
नरेंद्र मोदी ने हुकुम सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हुकुम सिंह ने उत्तरप्रदेश के लोगों और किसानों के कल्याण के लिए काम किया। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।
Anguished by the demise of MP and veteran leader from Uttar Pradesh, Shri Hukum Singh Ji. He served the people of UP with great diligence and worked for the welfare of farmers. My thoughts are with his family and supporters in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2018
बता दें कि वह कैराना से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदुओं को मजबूर कर यहां से पलायन करवाया जा रहा है।
हुकुम सिंह का जन्म 5 अप्रैल 1938 को कैराना में हुआ था। उन्होंने पीसीएस (जे) की परीक्षा पास की थी, लेकिन जूडिशल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति लेने की जगह भारतीय सेना से जुड़ने का फैसला किया। भारत-चीन युद्ध के बाद वह सेना से जुड़े। 1974 में राजनीति से जुड़े और कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए। 2014 में बीजेपी के टिकट से पहली बार लोकसभा पहुंचे हुकुम सिंह उत्तर प्रदेश में 7 बार विधायक रह चुके थे।