राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात में कचरा बीनने वाले दलित मुकेश सावजी वानिया को पीट-पीटकर मार डालने के मामले में गुजरात सरकार को नोटिस भेजा है। 40 वर्षीय इस व्यक्ति की राजकोट जिले के शापर गांव में रविवार को पांच लोगों द्वारा बांध कर पिटाई की गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया था।
एनएचआरसी ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के बाद संगठन ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। 20 मई को हुई इस घटना में स्क्रैप चुनने को लेकर हुए विवाद में इस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मारे गए व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एनएचआरसी ने कहा है कि अगर न्यूज रिपोर्ट सही हैं तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव को भेजे गए नोटिस में इस मामले की रिपोर्ट चार सप्ताह में तलब की है और यह बताने के लिए भी कहा है कि प्रभावित परिवार की सहायता के लिए क्या कदम उठाए गए।
मीडिया रिपोर्ट के अऩुसार पीड़ित गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के परनाला गांव का रहने वाला था। वह शापर की एक फैक्ट्री के पास घटना वाले दिन पत्नी और एक अन्य परिचित के साथ कचरा बीन रहा था। यहीं पांच लोगों के साथ उनका विवाद हुआ जिसके बाद तीनों कचरा बीनने वालों की पिटाई की गई। इसके बाद महिलाओं को वापस भेज दिया गया और पीड़ित को वहीं रोक कर रखा गया।
बाद में जब महिलाएं कुछ अन्य लोगों के साथ वहां लौटीं तो उन्होंने पीड़ित को जमीन पर गिरा पाया। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इलाके के पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पीड़ित के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे जो संभवतः डंडे जैसी किसी वस्तु की हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने दलित युवक की पिटाई का वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति को गेट पर रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। हालांकि, शुरुआत में फैक्ट्री का ही कोई अन्य मजदूर उसकी पिटाई करता दिखता है। बाद में फैक्ट्री मालिक आता है और दलित की पिटाई कर रहे मजदूर के हांथ से लोहे का रॉड ले लेता है और फिर खुद दलित व्यक्ति की पिटाई शुरू कर देता है।