पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी मोहम्मद हैदर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हैदर खूंटी के जन्नत नगर मुहल्ले का निवासी है। वह हाट-बाजारों में टॉर्च रिपेयरिंग का काम करता था। हैदर ने पुलिस को बताया कि पादरी से उसने 10 हजार रुपये उधार लिए थे। बाद में पादरी ने उससे ब्याज समेत 11 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए। बार-बार के तगादे से तंग आकर उसने पादरी को रास्ते से हटाने का फैसला किया। हैदर की पादरी एबी सुरीन से छह माह पहले ही दोस्ती हुई थी। पांच मई को हैदर ने पादरी को पैसे देने की बात कहकर हटिया स्टेशन बुलाया। वहां उसने पादरी को बताया कि राउरकेला में एक व्यक्ति से उसे रुपये लेने हैं। पैसे वापस मिलने की उम्मीद में पादरी सुरीन ने अपने पैसे से दो लोगों का टिकट कटवाया और तपस्विनी एक्सप्रेस से राउरकेला चले गए। स्टेशन पर इधर-उधर समय बिताने के बाद रात पौने दस बजे वह पादरी को लेकर स्टेशन से निकला। कुछ दूरी पर ओवरब्रिज के पास गया और अपने थैले से दौली निकाल कर उनकी हत्या कर दी।
झारखंड : 10 हजार की उधारी क्या मांगी, पादरी को ही मार डाला
झारखंड में एक पादरी को उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया। उसे पैसे तो नहीं मिले बल्कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। खूंटी जिले के जीईएल चर्च के पादरी रेव अब्रहाम विश्वास सुरीन की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement