हिमाचल प्रदेश टाउन एंड कंट्री प्लानिंग :संशोधन: अध्यादेश 2016 में एक नयी धारा 30--बी कुछ जमीनों या भवनों के विकास के संबंध में छूट के लिए जोड़ी गई है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लोगों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों को दरकिनार कर अवैध निर्माण कर रखे हैं। शिमला जैसे शहर में कुछ इलाके इतने तंग हैं कि खुदा न खासता घर में किसी की मौत हो जाए तो उन्हें उनके घर से लंबा करके निकाला जाता है। किसी अनहोनी के चलते आग लग जाए या भूकंप आ जाए तो बचने की कोई जगह नहीं।
हिमाचल में अवैध ढांचों के नियमितीकरण का रास्ता साफ
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज एक अध्यादेश जारी कर मामूली शुल्क की अदायगी पर अनियमित ढांचों के नियमितीकरण और 70 फीसदी तक के विचलन के नियमितीकरण का रास्ता साफ कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement