Advertisement

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना के सीएम से की सूखे पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से सूखे और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रमुख अधिकारियों के साथ मंत्रणा की।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश और तेलंगाना के सीएम से की सूखे पर चर्चा

चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सूखा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित कर रहें हैं ताकि हर राज्य की विशिष्ट आवश्यकताओं का आकलन किया जा सके और तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों उपायों पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्य में सूखे के हालात के अलावा केंद्रीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसी तरह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ मंत्रणा में सूखा और सिंहस्थ कुंभ पर भी चर्चा की। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने राज्य की समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्रियों ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं से भी अवगत कराया। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर काम करने के संकल्प के साथ यह बैठक समाप्त हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad