दिल्ली में एक महिला जज ने कैब ड्राइवर पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है।
#Delhi Police has arrested a cab driver who allegedly attempted to abduct a lady judge. More details awaited.
— ANI (@ANI) 28 November 2017
जज का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट जाने के लिए कैब ली थी। इसी दौरान कैब ड्राइवर ने उनके अपहरण की कोशिश की। महिला जज की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
एनडीटीवी के मुताबिक जज ने आरोप लगाया कि सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में कार्यरत महिला जज कैब में बैठकर सेंट्रल दिल्ली से कोर्ट जा रही थी, लेकिन ड्राइवर ने कोर्ट न जाकर कार को हापुड़ की तरफ ले जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया और आरोपी चालक तो गाजीपुर टोल के पास पकड़ा गया।
जबकि ड्राइवर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो लेफ्ट कट भूल गया था इसलिए आगे से यू टर्न लेने गया था उसे काफी दूर तक यू टर्न नहीं मिला, लेकिन जब जज ने पुलिस को फोन किया तब वह काफी घबरा गया।
आरोपी गाजीपुर थाने में है और उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।