मध्यप्रदेश के सीहोर में किसानों के द्वारा सब्जियों को रोड में फैलाकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इस दौरान कुछ वाहनों पर तोड़फोड़ और पथराव की घटना भी हुई। पथराव में चार पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।
MP: Protesting farmers dumped vegetables & fruits on Bhopal-Indore road in Sehore, pelted stones, vandalised vehicles, 4 policemen injured. pic.twitter.com/jcMeAd7FBo
— ANI (@ANI_news) 4 June 2017
जानकारी के अनुसार सीहोर में किसानों ने सब्ज़ी बेचने जा रहे व्यवसाइयों की गाड़ी रोककर सब्ज़ियां सड़क पर फेंक दीं। किसानों ने भोपाल-इंदौर रोड पर कुछ गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए। सीहोर कृषि मंडी,पचामा गांव में भी किसानों सड़क पर सब्ज़ी फेंककर प्रदर्शन किया। रतलाम के जावरा में दुकान से फल उठाकर सड़क पर फेंक दिए।
इससे पहले 2 जून को इंदौर में दूध की सप्लाई रोक दी गई। आष्टा, सीहोर में किसानों ने मंडियों में जा रहा दूध छीनकर फेंक दिया। शाजापुर में दो घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रखा। टीआई राजेंद्र वर्मा को घेरकर पीटा। वहीं बड़नगर में एसडीएम और विधायक की गाड़ी पर प्याज फेंके गए। नागदा में सांची दूध वाहन से 2000 लीटर दूध लूटकर बहा दिया। उज्जैन में भी 2000 लीटर दूध सड़क पर बहाया गया। रतलाम में 20 क्विंटल प्याज सड़क पर फेंकी गई।