Advertisement

पंजाब: रोता रहा कोरोना से जान गंवाने वाले बुजुर्ग का बेटा, नहीं दिया किसी ने कंधा

पंजाब के मोहाली के 65 वर्षीय बुजुर्ग की चण्डीगढ़ पीजीआई में मंगलवार को मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।...
पंजाब: रोता रहा कोरोना से जान गंवाने वाले बुजुर्ग का बेटा, नहीं  दिया किसी ने कंधा

पंजाब के मोहाली के 65 वर्षीय बुजुर्ग की चण्डीगढ़ पीजीआई में मंगलवार को मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मंगलवार शाम को उसका शव मोहाली के श्मशान घाट में लाया गया। मृतक का बड़ा बेटा भी साथ ही था। शव श्मशान घाट पहुंचा तो मृतक के बेटे ने अधिकारियों को शव एंबुलेंस से निकलवाने के लिए कहा लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इतना ही नहीं, उसने शव उतारने के लिए श्मशान घाट में काम करने वाले लोगों की भी मिन्नतें की लेकिन कोई आगे नहीं आया। आखिरकार डेढ़ घंटे बाद निगम कमिश्नर मोहाली ने मौके पर निगम के जेई को भेजा।

जेई ने पहले शव को सैनेटाइज करवाया और फिर श्मशान घाट के दो कर्मचारियों को बुलाकर पीपीई किट पहनाई। इसके बाद कहीं जाकर तीन लोगों की मदद से शव को एंबुलेंस से बाहर निकाल कर इलेक्ट्रॉनिक भट्टी में ले जाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना ने हालात ऐसी कर दी कि बुजुर्ग को आखिरी समय में 4 कंधे भी नसीब नहीं हुए।

हाइड्रो सॉल्यूशन लगा कर दी गई बॉडी

शुक्रवार को जिस बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसकी मौत मंगलवार को हुई। इस मरीज के संपर्क में पी.जी.आई. का स्टाफ आया था, जिसके बाद सभी को क्वारेंटाइन किया गया है। 65 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया। पी.जी.आई. के वक्ता डा. अशोक कुमार के मुताबिक कोरोना मरीजों की यदि मौत हो जाए तो शव देने को लेकर भारत सरकार द्वारा कुछ हिदायतें दी गई हैं, जिसके अनुसार शरीर को डिसइंफैक्ट कर परिवार को दिया जाता है।

पंजाब पुलिस से हुआ था रिटायर

दशमेश नगर के वार्ड नंबर-20 में किराए के मकान में रहने वाला ओम प्रकाश पुलिस से बतौर फोर्थ क्लास कर्मचारी रिटायर हुआ था। पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ढिल्लों फार्म के पास के एरिया को दोनों ओर से सील कर दिया है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जवाहर सागर ने बताया कि खरड़ नगर कौंसिल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवा कर पूरे एरिया को सैनीटाइज करवाया गया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने पुलिस टीमों को पूरी तरह नाकाबंदी करने की हिदायतें दीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दशमेश नगर और आदर्श नगर में डोर-टू-डोर जाकर हर घर का सर्वे कर रही हैं। टीम मैंबर खांसी-जुकाम ग्रसित लोगों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नवांगरायों में 18 टीमें गठित कर दीं हैं। इन टीमों ने खांसी-जुकाम वाले 200 मरीजों को दवा दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad